1 जनवरी से इन कंपनियों की कार हो जाएंगी महंगी...! देखें लिस्ट...
नई दिल्ली। कोरोनाकाल के बाद से कारों की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है। रॉ मटेरियल का लगातार महंगा होना और चिप-सेमीकंडक्टर की सप्लाई प्रॉब्लम के चलते पिछले 2 सालों में कारों कीमतें आसमान छू चुकी हैं। अब 1 जनवरी, 2023 से कारों को खरीदना एक बार फिर महंगा होने वाला है। कीमतें बढ़ाने का ऐलान सबसे पहले मारुति सुजुकी ने किया था, जिसके बाद इस लिस्ट में टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, रेनो, सिट्रोन, जीप, ऑडी, मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियां भी शामिल हो चुकी है। सभी कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट की लागत बढ़ती जा रही है। जिसके चलते उन्हें कीमत बढ़ाने के कदम को उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा अगले साल से 6 एयरबैग्स का नियम भी अनिवार्य होने वाला है। इस वजह से भी कार की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढऩे वाली है।
मारुति कार खरीदना होगा महंगा
मारुति ने इस बात का एलान किया है कि जनवरी 2023 से उसकी कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा। कंपनी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल नोट में कहा है कि कॉमोडिटी ने हमें कीमतें बढ़ाने पर मजबूर किया है। मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ऑल्टो, ऑल्टो ्य10, इग्निस, वैगनआर, सेलेरियो, एस-प्रेसो, स्विफ्ट, ईको, डिजायर, ब्रेजा, सियाज, एर्टिगा और ग्रैंड विटारा शामिल हैं।
टाटा कार खरीदना होगा महंगा
जनवरी 2023 से टाटा भी आईसीई कारों और ईवीएस की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कंपनी ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी के प्रमुख कारणों में से एक हाई कमोडिटी प्राइस है। टाटा ने आगामी आरडीई मानदंडों के अनुपालन की लागत के बारे में भी बात की है। नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी जैसी श्वङ्क के मामले में बैटरी में वृद्धि के कारण कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कई कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ तेजी से शिफ्ट हो रही हैं, जिसके चलते बैटरी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
हुंडई कार खरीदना होगा महंगा
जनवरी 2023 से कीमतें बढ़ाने वाली लिस्ट में अब हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का नाम भी शमिल हो गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, हुंडई बढ़ती इनपुट कॉस्ट की वजह से अगले महीने अपनी कार की कीमतों में इजाफा करने वाली है। हालांकि, कंपनी कितने रुपए या प्रतिशत तक इजाफा करेगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया है।
किआ कार खरीदना होगा महंगा
किआ ने बताया है कि वो 1 जनवरी, 2023 से अपनी कारों की कीमत में 50,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने वाली है। हालांकि, मिनिमम कितने रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि, कंपनी सेल्टॉस, सॉनेट, कैरेंस और कार्निवल के अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग इजाफा करेगी। किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में नया माइलस्टोन तैयार कर लिया है। कंपनी ने नवंबर में 6 लाख यूनिट बेचने के चमत्कारी आंकड़े को पार कर लिया है।
रेनो कार खरीदना होगा महंगा
रेनो इंडिया भी जनवरी 2023 से कारों को महंगा करने की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि महंगे रॉ मटेरियल, विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव, महंगाई दर और नियामकीय जरूरतों से कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है। कीमतों में बढ़ोतरी लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से रोकने की कोशिश की है।
जीप कार खरीदना होगा महंगा
जीप इंडिया की कार जनवरी से खरीदना महंगा होने वाला है। कंपनी अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 2 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाली है। नई कीमतें मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होंगी। कंपनी ने कीमतें बढ़ाने को लेकर कहा कि इनपुट लागतों में लगातार हो रही वृद्धि है जिससे जीप कंपास, जीप मेरिडियन, जीप रैंगलर और जीप ग्रैंड चेरोकी जैसे सभी मॉडल महंगे हो जाएंगे। बता दें कि 2022 में के आखिर तक कंपनी ने अपनी गाडिय़ों की कीमतों को कुल चार बार बढ़ाया है।
ऑडी कार खरीदना होगा महंगा
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने भी 1 जनवरी, 2023 से अपने सभी मॉडलों को महंगा करने का ऐलान किया है। कंपनी इन कार की कीमत में 1.7फीसदी तक इजाफा करने वाली है।
मर्सिडीज कार खरीदना होगा महंगा
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भी जनवरी 2023 से अपनी कारों में 5फीसद की बढ़ोतरी करने वाली है। कीमतें बढ़ाने को लेकर मर्सिडीज का भी वही कहना है जो दूसरे कार मैन्युफैक्चर्स का है। ऐसे में अगले महीने से कार खरीदना महंगा हो जाएगा।
Leave A Comment