ब्रेकिंग न्यूज़

 इन पांच Android सेटिंग को तुरंत कर दें बंद.....

नई दिल्ली। आपका स्मार्टफोन और उसमें मौजूद ऐप आपसे कैमरा, लोकेशन, माइक और गैलरी समेत कई तरह की परमिशन लेते हैं और कई बार हम आंख बंद करके सभी परमिशन दे भी देते हैं। कई ऐप को अपना काम करने के लिए रियल में इन परमिशन की जरूरत भी नहीं होती है। इन परमिशन के कारण स्मार्टफोन हमारी सभी एक्टविटी को मॉनिटर करता है। ऐसे में प्राइवेसी की चिंता सताना तो लाजमी है। मगर घबराइए मत, अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो हम आपको ऐसी पांच सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बंद कर देनी चाहिए।
 अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन में WiFi-Bluetooth स्कैनिंग सेटिंग को तुरंत बंद कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों सेटिंग हर समय आपके आस-पास मौजूद हर WiFi और Bluetooth के लिए स्कैन करते रहते हैं। इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके फोन को अपने डिवाइस से जोड़ सकते हैं और गलत काम में आपके फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
 WiFi-Bluetooth स्कैनिंग को ऐसे करें ऑफ-
-सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
-अब सर्चबार में WiFi Scanning लिखकर सर्च करें।
=अब आपको ये दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे।
=अब सामने दिख रहे टॉगल बटन पर क्लिक कर ऑफ कर दें।
=सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन
अगर आपको प्राइवेसी से बहुत प्यार है तो आपको ‘सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन’ को हमेशा ऑफ ही रखना चाहिए। लॉक स्क्रीन में भी मैसेज आने पर नोटिफिकेशन के जरिए दिखाई देते रहते हैं। ऐसे में आपके न होने पर लोग आपकी बैंकिंग डिटेल और अन्य सेंसिटिव इंफॉर्मेशन देख सकते हैं।
 सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन को ऐसे करें एक्टिवेट-
=इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
=अब Notification में जाएं और सेंसिटिव नोटिफिकेशन को बस ऑफ कर दें।
लोकेशन
क्या आप जानते हैं कि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन 24 x 7 आप पर नजर रखता है। आप कब, कहां गए और कितनी देर रुके आपके फोन को यह सब पता होता है। आपका फोन भगवान नहीं है, मगर आपने उसे लोकेशन ट्रैक करने की परमिशन दी है। इसलिए वह ये सब जानता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन लोकेशन न ट्रैक करे तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए।
 ऐसे करे लोकेशन ऑफ –
 -अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
-अब लोकेशन में जाएं और फिर लोकेशन सर्विसेज में जाएं।
-अब आप Google Location History में जाएं।
-अब आप इसे टर्न ऑफ कर सकते हैं या ऑटो डिलीट का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड Ads या विज्ञापन
आपने नोटिस किया होगा कि आपने घर में या ऑफिस में दोस्तों से किसी चीज के बारे में बात की या फिर इंटरनेट पर उसके बारें में सर्च किया। इसके कुछ देर बाद आपको उसी चीज से रिलेटेड विज्ञापन या ऐड दिखाई देने शुरू हो जाते होंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ नहीं किया है।
 पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ करने के लिए ये स्टेप फॉलो करे-
-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
-अब गूगल में जाकर Manage My Account पर जाएं।
-अब Data and Privacy टैब पर जाकर पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ कर दें।
ऐप लोकेशन परमिशन
आज के समय में तकरीबन हर ऐप आपसे लोकेशन की परमिशन लेते हैं मगर वास्तव में उन्हें आपना काम करने के लिए इसकी जरूरत नहीं होती है। इसलिए आपको केवल उन्हीं ऐप को लोकेशन परमिशन देना चाहिए, जो बिना आपकी प्रिसाइज लोकेशन जानें काम ही नहीं कर सकते है। ध्यान दें कि लोकेशन परमिशन केवल तभी के लिए दे, जब आप उस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हो।
 ऐप लोकेशन परमिशन को ऐसे करे ऑफ-
-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
-अब Apps में जाएं।
-अब बारी-बारी से हर Apps की लोकेशन परिमिशन को ऑफ कर दे।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english