जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, जीवन को नया आकार देने वाली ऊर्जा है – दीपिका सोरी
सुकमा, / जिले में दो दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी शामिल हुईं। उन्होंने विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री सोरी ने कहा कि बस्तर के युवाओं में असाधारण प्रतिभा है। खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि बस्तर के हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बेहतर मंच मिले, और बस्तर ओलंपिक इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं में खेल भावना का विकास समाज को मजबूत बनाता है। स्वस्थ तन और स्वच्छ मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। यहां के खिलाड़ी जिस मेहनत और समर्पण के साथ खेल रहे हैं, वह आने वाले समय में उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोंटा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कवासी और नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी यादव ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुकमा के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाएं बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिन्हें ऐसे आयोजनों से दिशा और अवसर मिलता है।
समारोह के अंत में विभिन्न खेलों की विजयी टीमों और खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। खिलाड़ियों और कोचों के उत्साह से खेल मैदान देर तक गूंजता रहा।
इस अवसर परजनपद पंचायत कोंटा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कवासी, नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी यादव अन्य जनप्रतिनिधि सहित एसडीएम श्री सूरज कश्यप, जनपद पंचायत सुकमा के सीईओ सुश्री निधि प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक, विभिन्न खेलों के कोच, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी और नागरिक उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment