लेडीजोब गांव में डायरिया का प्रकोप, हैंडपंप का गंदा पानी पीने से बीमार पड़े सौ से अधिक ग्रामीण
-स्वास्थ्य विभाग गांव में कैंप कर स्थिति को सुधारने में जुटा
-कई ग्रामीण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती, एक मेडिकल कॉलेज रेफर, हैंड पंप किया गया सील
मोहला। मोहला- मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड अंतर्गत लेडीजोब गांव में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। महिलाओं बच्चों, बुजुर्गों समेत 100 से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में हैं। अंबागढ़ चौकी, कौड़ीकसा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती इन पीड़ित ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। वहीं एक ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर भी किया गया है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक स्थानीय स्वास्थ्य अमला डायरिया का प्रकोप सामने आने के बाद से निरंतर गांव में कैंप कर प्रभावितों को इलाज मुहैया करा रहा है।
दरअसल गांव के एक हैंडपंप से निकलने वाले गंदे पानी को पीने से यहां ग्रामीणों की बीच उक्त हालात निर्मित हुए हैं। 27 जुलाई को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मंडावी ने आकाशवाणी को बताया कि लेडीजोब गांव के एक मोहल्ले में मौजूद एक हैंडपंप से दूषित पानी निकल रहा था जिसे पीने के चलते उक्त मोहल्ले के ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए। सी एम एच ओ डाक्टर मंडावी के मुताबिक मोहल्ले के करीब 104 ग्रामीण उक्त दूषित पानी पीने के चलते बीमार हुए हैं। कुछ बीमार ग्रामीणों का अंबागढ़ चौकी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा कुछ का कौड़ीकसा स्थित प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र में बहरहाल इलाज जारी है। डॉक्टर मंडावी के मुताबिक डायरिया प्रभावित ग्रामीणों में कोई गंभीर स्थिति में नहीं है। हालांकि एक पीड़ित ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेजा गया है। पता यह भी चला है कि अपनी सुविधा के अनुरूप कई ग्रामीण निकटतम निजी अस्पतालों में भी भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं।
सी एम एच ओ डॉक्टर मंडावी ने यह भी बताया कि उक्त हैंडपंप जिसका पानी पीने से से लोग डायरिया की चपेट में आए है उस हैंडपंप को शील कर दिया गया है। वहीं स्थानीय स्वास्थ्य अमला लगातार गांव में कैंप कर तथा ग्रामीणों को जरूरी इलाज मुहैया कराकर स्थिति को सुधारने में जुटा हुआ है। सी एम एच ओ के मुताबिक करीब 3_4 दिन से लेडीजोब गांव के एक मोहल्ले में ग्रामीणों के बीच डायरिया की शिकायत बनी हुई है। बता दें कि लेडीजोब गांव की कुल आबादी करीब करीब एक हजार है। जिसमे गांव की एक बड़ी आबादी वाले मोहल्ले में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है।










.jpg)



Leave A Comment