ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री आवास योजना: रामप्यारी को अब मकान गिरने का डर नहीं सताता

-मुख्यमंत्री ने दिया है जो पक्का आशियाना
-जिले के 54 हजार से अधिक परिवारों का ‘पक्के आवास का सपना हुआ पूरा’
-योजना से लाभान्वित परिवारों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
 बिलासपुर /प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले के हजारों परिवारों का पक्के आवास का सपना अब पूरा हो रहा है। केंद्र सरकार की इस संवेदनशील योजना से आवासहीन परिवारों में खुशी की लहर है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके की भलाई के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की जा रही है। कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से किसी भी तरह की पैसों की मांग किये जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।योजना से तखतपुर में रहने वाली रामप्यारी बाई का पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।   
योजना की हितग्राही श्रीमती रामप्यारी वर्षों से अपने छोटे से कच्चे मकान में 2 बच्चो के साथ रहती थी और मजदूरी कर आजीविका चला रही थी। रामप्यारी बताती हैं कि समय के साथ घर जर्जर होने लगा बारिशो के दिनों में दो बच्चो के साथ मिट्टी के कच्चे मकान में हमेशा डर बना रहता था कि कच्चा मकान ढह न जाए। रामप्यारी ने बताया कि पति के देहांत के बाद बच्चो की परवरिश के लिए मजदूरी करनी पड़ती थी बेटा भी मजदूर है, ऐसे में उनका अपने पक्के मकान का सपना पूरा होना मुश्किल था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से मेरे जीर्ण-शीर्ण आवास की जगह अब मुझे पक्का आवास मिला है। शासन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से उन जैसे लाखों परिवारों का अपने  पक्के घर  का एक बड़ा सपना पूरा हो रहा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पूरी तरह से पारदर्शी बनाये जाने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं सभी भुगतान सीधे लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किये जा रहे हैं साथ ही आधार डाटा को भी सत्यापित किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सही व्यक्ति के खाते में आवास की राशि हस्तांतरित एवं सही व्यक्ति को आवास का लाभ मिल सके।  उन्होंने बताया कि हितग्राही से यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह से आवास निर्माण हेतु राशि की मांग करता है तो सीधे जनपद/जिला पंचायत में इसकी शिकायत की जा सकती है। श्री चौहान ने बतायाा कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में स्वीकृत समस्त आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत जनपद पंचायत बिल्हा में 16718 आवास, जनपद पंचायत कोटा में 12561 आवास, जनपद पंचायत मस्तूरी में 15002 आवास एवं जनपद पंचायत तखतपुर 10372 आवास जिले में कुल 54653 आवासों को स्वीकृत कर पूर्ण करा लिया गया है। जिसमें हितग्राहियों ने अपने परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया है। 
उल्लेखनीय है कि योजना के  अंतर्गत 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि आवास निर्माण हेतु विभिन्न स्तर में दी जाती है। प्रथम किश्त आवास की स्वीकृति होने पर 25000/-. द्वितीय किश्त प्लींथ स्तर का आवास निर्माण कराने पर 40000/- तृतीय किश्त छत स्तर तक आवास निर्माण कराने पर 40000/- एवं चतुर्थ किश्त आवा पूर्ण होने पर 15000/- इस तरह कुल 120000/- की आर्थिक सहायता राशि हितग्राहियों के  बैंक खाते में आबंटित किया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english