तालपुरीवासियों को हाईमास्ट लाइट की सौगात, विधायक ने किया लोकार्पण
-टी सहदेव
भिलाई नगर। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकार ने मंगलवार को तालपुरी बी ब्लॉक स्थित ऑर्किड ग्राउंड में 7.63 लाख रुपए की लागत से स्थापित की गई हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया। चार महीने पहले स्थापित हाईमास्ट लाइट की सौगात नवरात्रि में मिलने से तालपुरीवासियों ने राहत की सांस ली है। पहले इस ग्राउंड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने से संदिग्ध जोड़ों और असामाजिक तत्वों ने डेरा बना लिया था। जिसके कारण यहां बुजुर्ग और महिलाएं तफरीह नहीं कर पाती थीं। बच्चे भी जान जोखिम में डालकर क्लब हाउस के सामने के मुख्य मार्ग को खेल का मैदान बना लिया था।
लोकार्पण से पहले विधायक ने अपने लावलश्कर के साथ क्लबहाउस में स्थापित माता दुर्गा के दरबार में माथा टेक कर आराधना भी की। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि दीपक चंद्राकार, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, तोरण लाल सिन्हा, पार्षद सविता ढवस, रिसाली नगर निगम के अधिकारी और कार्यकर्ता भी थे। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने रुआबांधा बस्ती के लोगों द्वारा तालपुरी की चहारदीवारी के आसपास गोबर के बड़े-बड़े ढेर लगाने की शिकायत भी की, जिस पर उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। यह दूसरा मौका था, जब उनका ध्यान जी का जंजाल बन चुके गोबर के ढेरों की ओर खींचा गया।
इससे पहले विधायक ललित चंद्राकार ने तालपुरीवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि में न केवल गली, मोहल्ला, शहर और देश, बल्कि पूरा विश्व माता की भक्ति में लीन रहता है। इस अवसर पर उन्होंने हाईमास्ट लाइट लगाने में पार्षद सविता ढवस के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि हम इस क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने के लिए तैयार हैं। कुछ ही समय में आधारभूत सुविधाओं का विकास आपके सामने होगा और जिस विश्वास के साथ आपने हमें चुना, उसे हमेशा कायम रखेंगे। लोकार्पण में बी ब्लॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख, पूर्व उपाध्यक्ष असीम सिंह, एमआर चोपकर, ए ब्लॉक एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कॉलोनीवासी मौजूद थे।







.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment