आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, तीन अन्य लोग घायल
जशपुर। सरगुजा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उलकिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मनिता टोप्पो (45) की मौत हो गई और दलबीर टोप्पो (44), अंजू टोप्पो (15) और अमोद किंडो (23) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उलकिया गांव के रहने वाले ये लोग अपने खेत में धान काटने गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि जब वे खेत में थे तभी अचानक वहां तेज बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में मनिता की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पत्थलगांव क्षेत्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी जेम्स मिंज ने बताया कि घायलों का इलाज पत्थलगांव के अस्पताल में किया जा रहा है।







.jpg)




.jpg)

Leave A Comment