ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य बिजली घरों के लिए सूचना सुरक्षा व साइबर आपदा प्रबंधन योजना को मंजूरी

 

विश्व साइबर सुरक्षा माह में जनजागरूकता का आव्हान
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के बिजली घरों के लिए मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम-इंफारमेशन टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा बनाये गये सूचना व साइबर सुरक्षा मापदण्डों, अनुदेशों और योजना को कंपनी संचालक मण्डल की स्वीकृति मिल गई है। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस के कटियार ने कंपनी मुख्यालय तथा बिजलीघरों में कार्यरत अधिकारियों को साइबर सुरक्षा मापदण्डों का पालन करने का निर्देश दिया हैं।    
       विश्व साइबर सुरक्षा माह के अवसर पर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय तथा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा पूरे देश में जनजागरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत आज सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई तथा यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में तीनों विद्युत उत्पादन संयंत्रों डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम, अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह को आई.एस.ओ. - 27001ः2022 इन्फाॅर्मेशन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आई.एस.एम.एस.) एवं साइबर क्रायसिस मैनेजमेंट प्लान (सी.सी.एम.पी.) का पालन करना है। साथ ही एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा निर्मित साइबर सिक्यूरिटी टीप आधारित टेबल कैलेण्डर का विमोचन श्री एस.के. कटियार द्वारा किया गया।  
विद्युत मंत्रालय एवं केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा पाॅवर सेक्टर में साइबर सुरक्षा के लिए जन-जागरूक अभियान के तहत पूरे विश्व में अक्टूबर माह को ‘‘साइबर सुरक्षा माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज एम.आई.एस.- आई.टी. द्वारा  साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अटैक एवं उसके रोकथाम के घटकों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री एस.के. कटियार ने जनरेशन कंपनी के मुख्यालय एवं संयंत्र के अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के लिए पाॅलिसी गाइडलाइन का पालन करने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों के बढ़ते उपयोगिता के साथ-साथ साइबर खतरे, डाटा सिस्टम को हानिकारक वायरस से बचने हेतु हमें जागरूक रहना होगा। साइबर सिक्यूरिटी के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्य के लिए श्री कटियार ने ई.डी (ओ एंड एम) श्री एम.एस. कंवर, आई.टी सेल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नलिनी खाण्डे, अधीक्षण अभियंता श्री एम.के. नायक, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अमिता बारा, सहायक अभियंता श्री महेंद्र देवांगन और पूरी टीम को बधाई दी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english