बाजारों, तालाबों, मुख्य मार्गो की दीवाली पश्चात विशेष सफाई
रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी जोनों के वार्डों में स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली अभियान
एंटी लार्वा ट्रीटमेंट, फागिंग
रायपुर/ केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के आदेशानुसार और छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम क्षेत्र में दिनांक 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलाये जा रहे स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली अभियान के तहत आज दीवाली पश्चात सभी जोनों के वार्डों के विभिन्न तालाबों, मुख्य मार्गो, बाजारों की विशेष सफाई की गयी. बाजारों, मुख्य मार्गो में सफाई मित्रों की सहायता से झाड़ू लगाकर कचरा उठवाया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में राजधानी शहर निगम क्षेत्र में दीवाली पश्चात विशेष सफाई अभियान स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली अभियान के अंतर्गत चलाया गया.रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त श्री रमाकांत साहू, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने सभी जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों सहित दीवाली पश्चात विशेष सफाई अभियान की मॉनिटरिंग की. स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली अभियान के तहत दीवाली पश्चात निगम क्षेत्र में महादेवघाट, चंगोराभाठा के महादेवा तालाब कुण्ड, जोन 3 क्षेत्र में छठ तालाब की विशेष सफाई की गयी. पण्डित वामन राव लाखे वार्ड में, वीर शिवाजी में ब्रम्हदेईपारा, साहूपारा में मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया. जोन 8 के वार्ड 19 के क्षेत्र में प्रीतम नगर में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया. जोन 8 के वार्ड 2 के क्षेत्र में कबीर नगर के गोल चौक, आदर्श चौक,रायपुरा चौक में सफाई मित्रों की सहायता से झाडू लगवाया जाकर स्वच्छता कायम की. रायपुरा चौक, डुमरतराई थोक बाजार क्षेत्र में झाडू लगवाकर कचरा एकत्रित कर स्वच्छता कायम की गयी.स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न जोनों के वार्ड क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य मार्गो, आवासीय क्षेत्रों में सफाई मित्रों की सहायता से मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु हैंड फागिंग अभियान चलाया गया.





.jpg)





Leave A Comment