ब्रेकिंग न्यूज़

 तेलुगु भाषी विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मेगा इवेंट 10 को

 
- आंध्र साहित्य समिति के बैनर तले यह पांचवा परिचय सम्मेलन 
टी सहदेव
भिलाई नगर। आंध्र साहित्य समिति के बैनर तले बालाजी मंदिर के आंध्र भवन में इस रविवार को तेलुगु भाषी विवाहयोग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय वेदिका (सम्मेलन) का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का यह पांचवा वर्ष है, जो सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक आयोजित है। पंजीयन फार्म समिति के पास उपलब्ध हैं। इस मेगा इवेंट में ट्विनसिटी के अलावा आसपास के शहरों रायपुर, बिलासपुर, चिरमिरी, कटनी, मनेंद्रगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं ओड़िशा के युवक-युवती अपने मनपसंद जीवनसाथी चुनेंगे। इनकी पूरी जानकारी बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दी जाएगी। 
मेगा इवेंट की रूपरेखा तय 
मेगा इवेंट को अंतिम रूप देने के लिए अध्यक्ष पीवी राव तथा सचिव पीएस राव की अगुवाई में गुरुवार को एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें उपाध्यक्ष के सुब्बाराव, कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर, सहसचिव बीए नायडु व एनएस राव ने शिरकत की। परिचय वेदिका में शामिल होने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों ने पंजीयन फार्म भरना शुरू कर दिया है। यही नहीं सरहद के पार से भी पंजीयन शुरू हो चुका है। पंजीयन फार्म आयोजन के दिन भी स्वीकृत किए जाएंगे। इस बार पुराने पंजीयनों को डिस्प्ले नहीं करने का फैसला लिया गया है।
आठ समूह निर्धारित 
जीवनसाथी के चयन में ऊहापोह न हो इसके लिए जातीय आधार पर सात समूह तय किए गए हैं और एक ऐसा समूह भी बनाया गया है, जो जातीय बंधन से मुक्त है। अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ए समूह में- ब्राह्मण, वैष्णव, बी- तेलगा, कापू, सी- बलिजा, वाड़बलिजा, जालारी, डी- अग्निकुल क्षत्रिय, पल्ली, रेड्डी, ई- विश्व ब्राह्मण, स्वर्णकार, कम्मा, एफ- पद्मसाली, देवांग, पटनायक और जी समूह में वैश्व, गवरा, सोंडी एवं अन्य को रखा गया है, जबकि एच समूह जातीय बंधन से मुक्त रहेगा।
ये रहेंगे सक्रिय भूमिका में 
इस सम्मेलन में आंध्र महिला मंडली सहित प्रबंधकारिणी सदस्यों सीएच श्रीनिवास, एस रवि, वाई भास्करराव, पी मुरहरी, के वेंकटराव, वेंकटेश्वर राव, के रमणमूर्ति, जेके राजू, एलएन राव, आर श्रीनिवास, जीवीकेएम रेड्डी, एम पद्मकिशोर, के श्रीनिवास, पी धर्माराव, केएल प्रसादराव, दुर्योधन रेड्डी, पी केशवराव, गणेश, बुच्चि लिंगम, एसवी विजय कुमार, पी हरिकृष्णा, वाईवीएस शर्मा, ए गोविंद राव, वीएसएस श्रीधर, ए सूर्य नारायण, आर गोपालराव तथा बी महेंद्रा की सक्रिय भूमिका रहेगी।
 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english