रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव:सफलतापूर्वक मतदान कराकर लौटे दल ने निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन का जताया आभार
-मतदान केंद्र में मिली बेहतर सुविधाओं की प्रशंसा की
निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन का जताया आभार
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपनिर्वाचन के बाद बुधवार देर रात तक मतदान दल वापस लौटे। सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान सामाग्री जमा की गई। इस दौरान मतदान केंद्र और स्ट्रांग रूम में मिले सुविधाजनक व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
मतदान दल के श्री हीरा सिंह देवांगन ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने बहुत ही बेहतर मतदान दल के लिए व्यवस्था की थी। मतदान सामाग्री वितरण से लेकर मतदान केंद्र एवं मतदान के बाद सामाग्री वापसी तक किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। इसके लिए निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है।
मतदान दल के श्री हरमन कुमार बघेल ने कहा कि स्ट्रांग रूम तक मतदान सामाग्री को सुगम तरीके से एवं कम समय में ही जमा करने का अवसर मिला। प्रशिक्षण भी काफी सरहानीय रहा है। इसलिए सरल एवं सहज तरीके से यह कार्य किया गया। मतदान केंद्र में ठहरने एवं जलपान की व्यवस्था भी काफी अच्छी रही है। किसी भी प्रकार की दिक्कतें निर्वाचन के दौरान नहीं आई।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान दल को प्रशिक्षण दिलाया। साथ ही मतदान दल को पुष्प देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मतदान केंद्र में उनके ठहरने, जलपान एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मतदान के पश्चात वापसी में भी उनका स्वागत किया गया। साथ ही स्ट्राॅग रूम में मतदान दल के लिए मतदान सामग्री के लिए सुविधानुसार ट्राॅली की व्यवस्था की गई। कम समय में सभी मतदान दल मतदान सामग्री को वापस जमा कर लौट गए।





.jpg)





Leave A Comment