प्रोफाइल में चाकू के साथ फोटो डालने वाले 2 आरोपी चाकू सहित गिरफ्तार
रायपुर। दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम में चाकू के साथ अपना फोटो व वीडियो अपलोड करने वाले मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के 2 आरोपी टेकारी निवासी 19 वर्षीय योगेश साहू व सिवनी निवासी दुर्गेश विश्वास को 4 नग चाकू के साथ धर दबोचने में मंदिर हसौद थाना अमला ने सफलता हासिल की है । इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 का अपराध दर्ज कर इन्हें गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के अनुरोध के साथ न्यायालय में पेश करने रवाना कर दिया गया है ।
फोटो व वीडियो में चाकू के साथ दिख रहे आरोपी युवकों का पतासाजी करने संबंधी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना प्रभारी सचिन सिंह की अगुवाई में थाना अमला लगा हुआ था । इनकी पहचान आरोपी योगेश व दुर्गेश के रूप में हुई । पतासाजी में लगी पुलिस टीम को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी चाकू लेकर घूमते व दहशत फैलाते हैं व कभी भी घटना घटित कर सकते हैं । पतासाजी करने के साथ - साथ इनके प्रोफाइल पर भी लगातार नजर रखी जा रही थी । इनकी उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया ।





.jpg)





Leave A Comment