ब्रेकिंग न्यूज़

26 दिसंबर को वीरबाल दिवस का आयोजन

 -आयोजन का यह तीसरा वर्ष

 -गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों के बिलदान दिन को मनाया  जाता है वीरबाल दिवस
 -वीर बाल दिवस पर होगा साहसी बच्चों  का  सम्मान: छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी का आयोजन
 रायपुर। छत्तीसगढ़  सिविल सोसायटी 26 दिसंबर के दिन को लगातार तीसरे वर्ष वीरबाल दिवस के रूप में मनाने जा रही है। 26 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान के दिन को वीरबालक दिवस के रूप में मनाया जाय ऐसा एक अभियान छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने विगत वर्षो में चलाया था.छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी निरंतर जन भावनाओं की आवाज को पहुंचाने के लिए काम करते रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदीजी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करें। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि इतिहास साक्षी है कि 26 दिसंबर 1705 को चार छोटे साहिबजादों को अत्याचारी वजीर खान ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया था।साहिबजादों ने अदम्य साहस वीरता और बहादुरी का परिचय देते हुए अत्याचार का सामना किया.
    उल्लेखनीय है कि डॉ कुलदीप सोलंकी द्वारा वीर बाल दिवस की घोषणा के लिये चलाये गए हैश टेग #वीरबालदिवस  ने विश्व के टॉप 10 में दूसरा स्थान बनाया था
प्रधानमंत्री ने सुनी भावनाओं की आवाज:
 प्रधानमंत्री  श्री नरेन्‍द्र मोदीजी ने 9 जनवरी 2022 को प्रकाश पर्व के अवसर पर घोषणा की थी, कि सिखों के 10 वें गुरु;  गुरु गोविंद सिंगजी के चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना। 
     इस परम्परा को आगे ले जाने के लिए सिविल सोसायटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन 26 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
  घोषणा:
1 छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी छत्तीसगढ़ के चार साहसी बच्चों को चयनित करके वीर बाल दिवस  - 26 दिसंबर 2024 को चार साहिबजादो के नाम पर  सम्मानित करेगी।
2 इस हेतु छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने प्रदेश की जनता से अपील है की अपने आसपास किसी भी बच्चे द्वारा किए गए वीरता  एवं अदम्य साहस के कार्य का विवरण  व्हाट्सएप  नंबर  - 
पर भेजें ताकि योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सके।नाम एवं विवरण व्हाट्सएप करने की अंतिम तिथि  20/12/2024  है । पात्रता : आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
डॉ कुलदीप सोलंकी
संयोजक
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी
मो.-+91 88274 92300
+91 82009 93660
+9199938 44026

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english