खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 864 क्विंटल बिना दस्तावेज के भंडारित धान को किया गया जप्त
मोहला। मोहला- मानपुर जिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले के भीतर अवैध भण्डारित धान की जांच की जा रही है। जांच की इसी कड़ी में ग्राम बांधाबाजार तहसील अं.चौकी के फर्म सीताराम गौरीशंकर खण्डेलवाल के गोदाम की जांच की गई। जांच के दौरान गोदाम में 2063 बोरी में 864 क्विंटल धान रखा हुआ पाया गया। जिसके संबंध में फर्म के मुनीम से दस्तावेज मांगा गया। मुनिम के द्वारा दस्तावेज न होने की जानकारी दी गई। दस्तावेज न पाये जाने के कारण संपूर्ण धान 864.00 क्विंटल को मंडी अधिनियम के तहत जप्त कर फर्म के मुनीम के सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त कार्यवाही में खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, सहायक खाद्य अधिकारी संजय कौशिक, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ, हेमंत नायक उपस्थित थे।
Leave A Comment