सारथी पोर्टल में लंबित आवेदनों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें- कलेक्टर
- पेंशन के लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करें
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की और निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन के लंबित आवेदनों के विभागीय निराकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रकरण लंबे अवधि तक लंबित न रखकर समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सारथी पोर्टल में दर्ज लंबित प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने जिले में नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी नगर निगम आयुक्तों को नये प्रस्तावित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण/अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। निर्वाचन प्रशिक्षण का शेड्युल तैयार कर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता, मानक एवं मूल्यांकन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये संचालित परख योजना की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले में इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की योजना के तहत सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनवाने कहा। इस आईडी से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों का परीक्षा नजदीक आ रहा है। ऐसे में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने 10वीं एवं 12वीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने विशेष कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रावासों का निरीक्षण करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में सिंचाई विभाग के केनाल एवं औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। संबंधित एसडीएम एवं निकाय के अधिकारी अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में 70 प्लस आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विकासखण्डवार एवं नगरीय निकायवार जानकारी ली। उन्होंने अभियान के दौरान मृत व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड से हटाने एवं पंेशन व महतारी वंदन योजना से भी विलोपित करने के निर्देश दिए। नॉन डीबीटी हितग्राहियों की जांच करने और आधार अपडेशन कार्य में प्रगति लाने को कहा।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने पेंशन के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। सभी विभाग प्रमुखों को सेवानिवृत्ति अधिकारी-कर्मचारियों के विभागीय जांच को त्वरित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। इसे गंभीरता से करें। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.के. दुबे, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह व श्री मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी एवं नगर निगमों के सभी आयुक्त, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।










.jpg)


.jpg)
Leave A Comment