नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर सड़क पर फेंका शव
बीजापुर । बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और हत्या कर दी है.। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है.। नक्सलियों ने मंगलवार की रात को कुटरू थाना क्षेत्र सोमनपल्ली बीजेपी नेता मान्डों राम कुड़ियाम की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया.। बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। .नक्सली बीजेपी नेता को घर से किडनैप कर ले गए । मान्डो राम कुड़ियाम भाजपा नेता है.। इसकी हत्या के बाद नक्सलियों के शव के ऊपर पर्चे भी छोड़े हैं। . इस पर नक्सलियों ने बीजेपी नेता पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है.। बीजापुर में हफ्तेभर के अंदर नक्सली पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं। . नक्सलियों ने 6 दिसंबर को दो पूर्व सरपंचों की हत्या की थी। . इसके बाद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा था। . दो दिन पहले एक महिला की उसके पति के सामने मर्डर कर दिया था और अब भाजपा नेता की हत्या कर दहशत फैला दी है.।













.jpg)
Leave A Comment