बीजापुर जिले में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, 2 जवान घायल
- बीजापुर विधायक विक्रम मांडवी ने आईडी ब्लास्ट में घायल 2 जवानों से मुलाकात की
बीजापुर। बीजापुर जिले के मूनगा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान भी बरामद किए हैं.। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट भी कर दिया। . इस घटना में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं.। घटना जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई है.। एसपी जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुनगा के जंगल में DVCM दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कम्पनी नम्बर 2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू और अन्य 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के बाद बुधवार की सुबह DRG की टीम को रवाना किया गया। मुनगा के जंगल में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. जिसके बाद जवानों की जवाबी कार्यवाही में एक वर्दी धारी नक्सली ढेर हुआ । सर्चिंग के दौरान 9 mm का पिस्टल भी बरामद किया गया। सर्चिंग अभी भी की जा रही है। बीजापुर विधायक विक्रम मांडवी ने आईडी ब्लास्ट में घायल 2 जवानों से मुलाकात की और घटना का जायजा लिया।













.jpg)
Leave A Comment