रायपुर में जमीनी विवाद को लेकर गोली चली, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीनी विवाद को लेकर आज सरे आम गोली चली। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब के रविनगर क्षेत्र की है। फजिया मेमन नाम की एक महिला ने रवि नगर रोड पर जमीन खरीदी थी। जहां आज वे पटवारी के साथ जमीन का सीमांकन करने पहुंची। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे आरोपी हरदयाल सिंह वहां पहुंच गया। उसने खुद को जमीन का मालिक बताया। फिर बाउंड्रीवाल में गेट पर लगे फजिया के ताले को तोड़ दिया। विवाद बढऩे पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। हाथापाई के दौरान हरदयाल ने अपने दो नली बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी। ।
एएसपी सिटी लखन पटले ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज यहां पर एक भूमि का सीमांकन होना था। सीमांकन से पहले ही आरोपी हरदयाल सिंह मौके पर पहुंचा और प्रार्थिया जिसने सीमांकन के लिए अपील की थी, जब वहां पहुंची तो आरोपी हरदयाल सिंह ने जमीन का मालिकाना हक खुद को बताते हुए विवाद किया और इस दौरान उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग भी की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरदयाल सिंह को पूछताछ के लिए थाना लेकर पहुंची। पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। आरोपी के पास से पुलिस ने बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है।









.jpg)
Leave A Comment