ब्रेकिंग न्यूज़

 शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित करके सुशासन का एक वर्ष मनाया

 दुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल अभियान के अंतर्गत जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस परब के माध्यम से प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश विष्णु की पातीर जिले के विभिन्न लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। यह संदेश हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए शासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। जिले के धमधा ब्लाक में झांसी की रानी क्लस्टर पेन्ड्रावन, संस्कार क्लस्टर बोरी, मुरमुंदा बिहान की आराधना महिला क्लस्टर संगठन दरबारमोखाली जनपद पंचायत पाटन की दीदियो ने शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित करके सुशासन का एक वर्ष मनाया। साथ ही जेंडर अभियान के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पोषण सखी के माध्यम से कुपोषण के संबंध में जागरूकता संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। पेन्ड्रावन क्लस्टर धमधा ब्लाक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शासन की एक वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया गया। दीदीयों को छत्तीसगढ़ शासन की उपलब्धियां को बताते हुई बड़े प्रसन्नता हो रही है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा महिलाओं की आर्थिक उन्नति हेतु महतारी वंदना योजना जैसी स्कीम लाकर महिला को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। लखपति दीदी जैसी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे स्कीम आर्थिक गतिविधि बढ़ते हुए दीदियों के जीवन स्तर में एक बेहतर सुधार हुआ है यह सुशासन की एक अच्छी पहल है। विशेष कार्यक्रम में लखपति दीदी के स्व सहायता समूह की दीदी बताती है कि जय मां वैभव लक्ष्मी स्व सहायता समूह, समूह के सदस्यों की संख्या 10, श्रीमती मधु यादव अध्यक्ष, श्रीमती रूपाली वर्मा सचिव गतिविधि का विवरण ठेकेदारी 10 हजार मासिक आय, आर.एफ./सीआईएफ/बैंक ऋण प्राप्त हो चुका है। 
 
लखपति दीदी के सामान्य गृहणी से सफल व्यवसायी तक का सफर -
छत्तीसगढ़ राज्य के विकासखंड धमधा, जिला दुर्ग के ग्राम पंचायत अछोली की जय मां वैभव लक्ष्मी स्व सहायता समूह में 10 सदस्य है गरीब परिवार से संबंधित इस समूह की सभी महिलाएं गृहणी के रूप में जीवनयापन कर रही थी , तभी सन् 2017 से बिहान योजना के तहत् सीआरपी राउण्ड में आये दीदीयों ने  बिहान योजना की जानकारी दिया जिससे प्रेरित होकर इन महिलाओं ने स्व सहायता समूह गठित करने का निर्णय लिया और सफलता का विकास यात्रा प्रारंभ करते हुए जय मां वैभव लक्ष्मी स्व सहायता समूह का गठन किया। 
लखपति दीदी के जीवन में विशेष परिवर्तन जय मां वैभव लक्ष्मी समूह की सदस्य श्रीमती सुनिता धनकर ने समूह गठन के उपरांत व्यक्तिगत गतिविधि प्रारंभ करने के उद्देश्य से ठेकेदारी का कार्य स्थापित किया। ठेकेदारी का कार्य के लिये दीदी के पास पर्याप्त धनराशि नहीं थी, तब ग्राम संगठन से राशि एक लाख रूपए ऋण लेकर सेंटरिंग प्लेट खरीदी और आज घर बनाने का ठेकेदार के रूप में कार्य प्रारंभ किया। दीदी ने समय पर मूलधन व ब्याज राशि को चुका दिया जिससे ग्राम संगठन ने फिर से 50 हजार की राशि प्रदाय की गई। जिससे अपने कार्य को सफलता से आगे बढ़ाया। वर्तमान में दीदी का ठेकेदारी व कृषि कार्य संचालित है जिससे वार्षिक डेढ़ लाख रूपए तक का औसतन आय इस गतिविधि के माध्यम से हो रही है। अब वह अपने को आत्मनिर्भर व सशक्त महसूस कर रही है अन्य दीदीयों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है। महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश प्राप्त कर शासन की संवेदनशीलता का अनुभव हो रहा है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english