मन मे विश्वास हो और संकल्प ले तो सफलता निश्चित:महेंद्र अग्रवाल
रायपुर/ सफ़लता यदि पानी है तो संकल्प लेकर मन मे विश्वास रख कार्य करें तो जीवन मे हर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है,ऊक्त बातें जैतुसाव मठ के ट्रस्टी श्री महेन्द्र अग्रवाल ने विकास शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित कम्युनिटी प्रोग्राम की रैली में कही।
ऊपस्थित श्री अजय तिवारी ने छात्र अध्यापक को कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी भी आपको उठानी चाहिये,जागरूक करना भी आपको ही है ।
महाविद्यालय के संचालक डॉ सुरेश शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर छात्र अध्यापकों ने एक रैली निकाली जो देवपुरी वार्ड के विभिन्न मोहल्ले में जाकर स्वछता व मोबाइल स्केम के विषय मे लोगों को जागरूक किया।रैली में महाविद्यालय के विद्वान प्रध्यापक श्रीमती संगीता दुबे,अनुकृति शुक्ला हिमलता साहू डेनिता साहू वर्षा अग्रवाल वन्दना साहू डोलेश्वरी होता प्रदीप प्रधान आदि शामिल थे।










.jpg)
Leave A Comment