ब्रेकिंग न्यूज़

 कलश यात्रा के साथ धमधा में  नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

 
 
- 22 दिसंबर तक चलेगा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ
 - लोक जागरण की दिशा में प्रयास, धरोहरों  और संस्कृति के संरक्षण पर जोर
धमधा। 126 तालाबों के लिये प्रसिद्ध ऐतिहासिक धमधा नगर में कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुई। वौदिक मंत्रोच्चारण के साथ देव स्थापना की गई। बूढ़ा तालाब शीतला मंदिर में गंगा आरती के साथ कलश में जल भर यज्ञ स्थल लाया गया। जगह जगह लोगों ने कलश यात्रा में पुष्प वर्षा भी की। 
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री साधना केंद्र रिसाली भिलाई के टोली नायक महेंद्र वर्मा, युग गायक पृथ्वीपाल साहू, हारमोनियम वादक पन्नालाल वर्मा एवं
तबला वादक सुनील दास ने सर्वप्रथम सुगम युग गायन के साथ कलश यात्रा को रवाना किया। साहू पारा की भजन मंडली मोहन लाल साहू, टोपू सिन्हा सहित वादक भजन गाते हुए आगे चल रहे थे। पीले वस्त्र में महिलाएं कलश लेकर जयघोष करते हुए आगे बढ़ रही थीं। कलश यात्रा गायत्री मंदिर से सोनकर पारा, साहू पारा, कलार पारा, चौखड़िया तालाब होते हुए शीतला मंदिर पहुंचीं, वहां पूजा अर्चना के साथ कलश में जल भरकर यात्रा बूढ़ा तालाब से जयस्तंभ चौक, हटरी बाजार, ढीमर चौक, बजरंग चौक, बस स्टैंड होते हुए गायत्री मंदिर पहुंची। इसके बाद देव आह्वान कर आरती की गई। इस अवसर पर राधेलाल ताम्रकार, राजेंद्र गुप्ता, उमेश सोनी, सुजीत ताम्रकार, चंद्रेश यादव, शिवकुमार राठौर, खोमन पटेल, बीरेंद्र सोनी, ऊषा केसरा, सुरेंद्र सोनी, मुखराज किशोर यादव शामिल थे। 
 गायत्री परिवार के परिव्राजकों ने कहा कि गायत्री परिवार का आयोजन उत्सव के लिये नहीं किसी प्रयोजन के लिये होता है। हमारा उद्देश्य है मानव में देवत्व का जागरण हो। भली सोच अच्छे कार्य करने वाले हों। घर घर में यज्ञ हो एवं तुलसी की स्थापना हो। इन उद्देश्य के लिये सबका सहयोग आवश्यक है।
 यज्ञ एवं संस्कार में हर कोई होगा शामिल
 आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन ने बताया कि  22 दिसंबर को रोज सुबह 9 बजे से यज्ञ होगा, जिसमें मुख्य यजमान के साथ हर कोई आहूति दे सकेगा। इसके अलावा पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्याआरंभ संस्कार, जन्मदिवस संस्कार व दीक्षा संस्कार भी होंगे, जिसके लिए पूर्व से समिति में पंजीयन करना होगा। 
 विनीत
गायत्री परिवार धमधा
धर्मधाम गौरवगाथा समिति धमधा 
मो. 9098771123, 9893172336

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english