आईएएस मुकेश बंसल बने सीएम सेक्रेटरी ...हेल्थ सेक्रेटरी बनाए गए अमित कटारिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव का आदेश जारी हुआ है. इस बदलाव में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अधिकारी अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है.। अब तक ये जिम्मेदारी मनोज कुमार पिंगुआ सम्भाल रहे थे.। पिंगुआ अपर मुख्य सचिव भी हैं.। वहीं, वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस मुकेश बंसल को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ ही मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव का यह आदेश छुट्टी के दिन यानी रविवार को मंत्रालय से आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का जिम्मा सौंपा गया है । वहीं, प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
जानिए कौन है कटारिया
बता दें कि अमित कटारिया वही आईएएस हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से काला चश्मा लगाकर मिले थे। इस दौरान जमकर बवाल हुआ था । 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कटारिया रायपुर और बस्तर में अहम पदों पर थे।. 2017 से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद पर सेवा दे रहे थे।. वहीं, अब एक बार फिर 7 साल बाद बड़ी जिम्मेदारियों के साथ अमित कटारिया सेंट्रल डेप्यूटेशन से छत्तीसगढ़ वापस लौट गए हैं. ।










.jpg)
Leave A Comment