ब्रेकिंग न्यूज़

स्वरोजगार स्थापित कर लोकेश 05 अन्य युवाओं को दे रहे रोजगार

हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के बाद उद्यम शुरू कर परिवार को बनाया आत्मनिर्भर
जगदलपुर।  जगदलपुर शहर के गीदम रोड तेतरखुटी निवासी नवयुवक लोकेश साहू अपनी हायर सेकंडरी की पढ़ाई के बाद शासन की स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होकर आज अपने 05 सदस्यीय घर-परिवार को आत्मनिर्भर बना चुके हैं। यही नहीं लोकेश अपने अगरबत्ती और धूपबत्ती उद्यम में 05 अन्य युवाओं को रोजगार देकर जॉब प्रोवाइडर बन गए हैं। लोकेश बताते हैं कि पढ़ाई करते समय से ही उनकी दिलचस्पी स्वरोजगार में रही है। सोशल मिडिया व रायपुर-बिलासपुर शहरों में अगरबत्ती निर्माण कार्य को देखकर सोचा कि बड़े शहरों में तो इस कार्य की अधिकता है, लेकिन छोटे जगहों पर यह काम नहीं है। आम लोगों की नियमित उपयोग और मांग के मद्देनजर बस्तर क्षेत्र में इस उद्यम की संभावना देखकर मुझे यह व्यवसाय प्रारंभ करने की प्रेरणा मिली, जिससे मुझे मार्केटिंग के अवसर के साथ ही अच्छा फायदा भी हो सके। लोकेश ने उद्यम स्थापित करने की ठानी, परन्तु पूंजी की समस्या उसके सामने खड़ी थी। तभी उनके एक रिश्तेदार ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जगदलपुर में संचालित स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में बताया। इसके बाद उसने कार्यालय में आकर योजना की जानकारी ली तथा सपना साकार होता देख बहुत उत्साहित हुए। उन्होंने कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर ऑनलाइन आवेदन करवाया। कार्यालय द्वारा उनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक अनुपमा चौक जगदलपुर में वर्ष 2023-24 में प्रेषित किया गया। बैंक शाखा द्वारा उन्हें 10 लाख 50 हजार रुपए ऋण स्वीकृत कर वितरित किया गया। शासन की तरफ से योजनांतर्गत उन्हें 25 प्रतिशत करीब 02 लाख 62 हजार रुपए का अनुदान भी प्रदान किया गया। लोकेश उक्त योजनांतर्गत सहायता प्राप्त होने पर तुरंत ही अपना उद्यम शुरू कर अब उसे पूरी लगन एवं मेहनत के साथ संचालित कर रहे हैं। अपने उत्पाद को बस्तर जिले के साथ ही समीपवर्ती दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में भी आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे अच्छी आमदनी हो रही है। लोकेश ने बताया कि अपने इस उद्यम के जरिए 05 सदस्यीय परिवार में खुशहाली है। अपने बेटे ईशरीत को शहर के नामी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ा रहे हैं। बैंक की किश्त भी नियमित तौर पर अदा कर रहे हैं और अब बैंक ऋण भी करीब 02 लाख रुपए ही जमा करना शेष है। लोकेश सरकार की उक्त स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होकर अब बहुत खुश हैं और इस योजना से सहायता देने के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। लोकेश की उक्त उद्यम के साथ ही चायपत्ती, ड्रायफ्रुट और मसाले का कारोबार भी संचालित कर रहे हैं, जिससे शहर के 05 अन्य युवा भी रोजगार पाकर अपने परिवार के भरण-पोषण में मदद दे रहे हैं और वे भी लोकेश को धन्यवाद देते हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english