सुशासन तिहार- नगर निगम बीरगांव में समाधान शिविर का हुआ आयोजन
-समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक श्री मोतीलाल साहू, विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर आमजनों की सुनी समस्याएं
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में गुरुवार को नगर निगम बीरगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में आमजनों के स्वच्छता, स्थापना एवं राजस्व, पेयजल, विद्युत, आवास और अन्य विभागों से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए आवेदकों को लाभान्वित किया गया। शिविर में आमजनों का राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाया गया और मंच से सभी को वितरित किया गया। बीरगांव नगर निगम में अब तक 4,742 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।
समाधान शिविर में विधायक श्री मोतीलाल साहू शामिल हुए और विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। आज तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आमजनों को उनकी समस्याओं से राहत मिल रहा है। शिविर में जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं बीरगांव नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Leave A Comment