सुशासन तिहार 2025ः ग्राम पंचायत देवरी में समाधान शिविर का हुआ आयोजन
-समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक श्री अनुज शर्मा, लोगों की समस्याएं सुन किया निराकरण
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में गुरुवार को जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत देवरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर के आमजनों के आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। शिविर में आमजनों का राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाया गया और मंच से सभी को वितरित किया गया। साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए हितग्राहियों को उपकरण आदि प्रदान किया गया। शिविर में कुल 33 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।
विधायक श्री अनुज शर्मा ने शिविर में आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग को उनके त्वरित निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जन-जन को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना है। आज समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment