जिले में अच्छी बारिश से फसलों की स्थिति में सुधार
बालोद, उप संचालक कृषि ने बताया कि 14 जुलाई 2025 की स्थिति में 380.40 मि.मि. वर्षा हुई है। जो गतवर्ष की तुलना में 393.60 मि.मि. से 97 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2025 में 1,80,215 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके विरुद्ध अब तक 1,57,126 हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है। धान बोता 1,39,714 हेक्टेयर, रोपा 16,469 हेक्टेयर, कुल धान 1,56,183 हेक्टेयर मक्का 30 हेक्टेयर, कोदो 49 हेक्टेयर, अरहर 85 हेक्टेयर, उड़द 59 हेक्टेयर, मूंग 11 हेक्टेयर, तिल 36 हेक्टेयर तथा सब्जी 671 हेक्टेयर, कुल 1,57,126 हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है, जो लक्ष्य से 87 प्रतिशत है। जुलाई माह में अच्छी बारिश होने से खरीफ फसलों की स्थिति अच्छी पायी गई है।
धान रोपाई एवं दलहन, तिलहन फसलों की बुआई कार्य की जा रही है। जिले में खरीफ बीज वितरण हेतु कुल 56929 क्विंटल लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध धान 59,584 क्विंटल भण्डारण किया गया है अब तक धान बीज का 50346 क्विंटल वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में कोदो फसल 60.16 क्विंटल, अरहर 123.44 क्विंटल, उड़द 10.16 क्विंटल, मूंग 04 क्विंटल, दलहन बीज कुल 53132 क्विंटल बीज वितरण किया गया है, जो लक्ष्य 56,929 क्विंटल का 93 प्रतिशत है। खरीफ मौसम में किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, बीज एवं उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। जिले के सहकारी समितियों में यूरिया 13750 मे. टन, डी.ए.पी. 3894 मे.टन, एम.ओ.पी. 4182 मे.टन, एस.एस.पी. 7870 मे.टन एवं एन.पी.के. 6336 मे.टन उर्वरक भण्डारण कराया जाकर अद्यतन 31377 मे.टन उर्वरकों का वितरण कृषकों को किया जा चुका है, जो भण्डारण के विरूद्ध 87 प्रतिशत है। खरीफ मौसम में कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध हो सके, इसलिए जिले को गुणवत्ता परीक्षण हेतु बीज का 270 उर्वरक 191 पौध संरक्षण 42 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरुद्ध बीज के 278 उर्वरक 127, पौध संरक्षण 07 नमूना लेकर गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जिसका परीक्षण परिणाम बीज 101, उर्वरक 21 नमूना मानक स्तर का पाया गया है। बीज के 24 नमूना अमानक पाया गया, जिसके विरूद्ध विक्रय प्रतिबंध किया गया है। बीज के 153, उर्वरक 106 नमूना का परिणाम आना शेष है।
Leave A Comment