जनदर्शन में बुजुर्ग बालाराम को मिला श्रवण यंत्र और दिव्यांग महेन्द्र कुमार को मिला व्हील चेयर
0- कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों की सुनी समस्याएं
बालोद, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज जनदर्शन मंे बालोद विकासखण्ड के ग्राम टेकापार से पहुँचे श्रवणबाधित बुजुर्ग श्री बालाराम को श्रवण यंत्र और गुरूर विकासखण्ड के ग्राम औरी के दिव्यांग श्री महेन्द्र कुमार को व्हीलचेयर प्रदान किया। जनदर्शन में आज अपने कानों में कम आवाज सुनाई देने की समस्या को लेकर जिले के ग्राम टेकापार के श्रवणबाधित बुजुर्ग श्री बालाराम श्रवण यंत्र की मांग हेतु आवेदन लेकर पहुँचे थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को उन्हें तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान करने निर्देशित किया गया। इसी तरह जनदर्शन में आज जिले के गुुरूर विकासखण्ड के ग्राम औरी निवासी दिव्यांग महेन्द्र कुमार ने कलेक्टर श्रीमती मिश्रा से अपनी शारीरिक परेशानियों को देखते हुए उन्हें व्हील चेयर प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हंे तत्काल व्हील चेयर प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दोनों ही लोगों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग बालाराम को श्रवण यंत्र और दिव्यांग महेन्द्र कुमार को व्हील चेयर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस दौरान श्रीमती मिश्रा ने पूरी संवेदनशीलता के साथ दिव्यांग महेन्द्र कुमार से बातचीत कर उनका हालचाल पुछा। जिला प्रशासन के त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप दिव्यांग महेन्द्र कुमार एवं श्रवणबाधित बालाराम बहुत प्रसन्नचित आ रहे थे। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होने वाली कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
जनदर्शन में बालोद विकासखण्ड के ग्राम कोरगुड़ा निवासी खिलेश्वरी ने श्रम कार्ड बनाने आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम चीचा निवासी श्रीमती दूरपति बाई ने भूमि का आॅनलाईन रिकार्ड दूरस्त करने, ग्राम अर्जुनी निवासी महेन्द्र कुमार एवं जामगांव बी निवासी श्रीमती राधा बाई ने आबादी भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम कसहीकला निवासी श्री रमतिया राम ने आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम तवेरा निवासी श्री टोमन साहू ने शौचालय निर्माण, ग्राम टंेगनाबर पारा के सरपंच ने आंगनबाड़ी हेतु नया भवन निर्माण कराने, ग्राम कसहीकला के कवल सिंह ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इसी तरह विद्युत दुर्घटना में मृत 04 भैंसों के मालिकों को अनुग्रह राशि का चेक आज जनदर्शन में प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत पशु मालिक श्री बृजभान साहू, श्री बेदराम साहू, श्री गिरेन्द्र साहू एवं श्री देवलाल साहू को 32 हजार 800 रुपये का चेक प्रदान किया गया। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे।
Leave A Comment