बालोद जिले में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अब 20 जुलाई को
0- कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
0- प्रभारी मंत्री, सांसद सहित अन्य अतिथि होंगे कार्यक्रम में शामिल
बालोद, जिले में 18 जुलाई को आयोजित होने वाली वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तिथि को अपरिहार्य कारणों से संशोधित करते हुए रविवार 20 जुलाई को कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में आयोजित इस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर 20 जुलाई को आयोजित इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री भोजराज नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों तथा अधिकारी-कर्मचारियों, आम नागरिकों के अलावा समाज के सभी वर्ग के लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर पौधरोपण करेंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 02 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में आज वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम बालोद श्री नूतन कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा कर उन्हें सौंपे गए दायित्व तथा उनके विभाग द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रविवार 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को कार्यक्रम का समुचित प्रचार-प्रसार, मंच निर्माण, पौधरोपण हेतु गड्ढों की खुदाई तथा समुचित मात्रा में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 20 जुलाई को जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की भी समीक्षा की। कलेेक्टर ने ई-जिला प्रबंधक को इस दौरान जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं अन्य स्थानों में आयोजित होने वाली कार्यक्रमों में वर्चुअल संपर्क स्थापित करने हेतु कार्यक्रम स्थल में एलईडी, इंटरनेट सहित सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
Leave A Comment