तिरंगे की शान देख झूम उठी तालपुरी
-टी सहदेव
भिलाई नगर। स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस प्रांगण में आजादी का जश्न जोरशोर से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए और उससे पहले सामूहिक रूप से राष्ट्रध्वज तिरंगे को शान से लहराया गया। इस दौरान बच्चों के बीच ड्राइंग कंपिटिशन भी रखा गया। स्वतंत्रता दिवस थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग चालीस बच्चों ने हिस्सा लिया। जश्ने आजादी में वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी खास तौर पर मौजूद थे।
आदि शिव शक्ति समिति के बैनर तले आयोजित ड्राइंग कंपिटिशन को दो वर्गों में बांटा गया। पहले वर्ग में दस वर्ष तक की उम्र के बच्चों को, जबकि दूसरे वर्ग में दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को रखा गया। 'टेन इंपॉर्टेंट स्किल्स' की लेखिका एवं समिति की अध्यक्ष किम्सी जैन प्रतियोगिता की मुख्य जज थीं, जबकि यमलेश देवांगन और टी सहदेव ने सहायक जजों की भूमिका निभाई। नतीजों के मुताबिक वर्ग ए में अर्णवी सिंह प्रथम, समृद्धि बघेल द्वितीय और प्रणवी साहू तृतीय स्थान पर रही। उधर बी वर्ग में श्रेयसी बघेल फर्स्ट, सान्वी चंद्राकर सेकंड तथा अमृता कुमारी थर्ड रही।
दूसरी तरफ कॉलोनी में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। स्वतंत्रतासेनानियों और शहीद जवानों के जयघोष के बीच क्लब हाउस से निकली यह यात्रा साउथ जोन, नॉर्थ जोन, जूही हाइट्स एवं ऑर्किड हाइट्स के मुख्य मार्गों से होते हुए मिलन चौक में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में अच्छी खासी तादाद में लोगों ने भाग लिया। यात्रा की समाप्ति के बाद कॉलोनी के सीनियर सिटीजन केके जैन ने ध्वजारोहण किया।
Leave A Comment