ब्रेकिंग न्यूज़

 सांसद रूपकुमारी चौधरी ने जिला स्तरीय राज्योत्सव का   किया शुभारंभ

-सांसद  एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों एवं योजनाओं से संबंधित स्टॉल का किया अवलोकन
 महासमुंद  / छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें स्थापना दिवस रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के कर कमलों से हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, स्काउट गाइड संघ के आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह खालसा, श्री येतराम साहू, उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, नगरपालिका महासमुंद उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, गणमान्य अतिथि, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने जिले वासियों को 25वीं राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री विष्णु देव साय के सुशासन में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की परिकल्पना को साकार करने में लगी है। यह हमारा सौभाग्य है कि रजत जयंती समारोह का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया ।शासन की महत्वपूर्ण उन्होंने कहा कि योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सभी क्षेत्रों में और वर्गों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सफल हुए है और आगे भी सफल होंगे। उन्होंने शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर जिले व राज्य को उन्नति की राह पर ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई को जाता है। उन्हें शत शत नमन। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि मोदी जी गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। आने वाले समय मे अन्य और योजनाओं को पूरा करेंगे। इसी माह के 15 तारीख को धान खरीदी की शुरुआत की जाएगी। सरकार सड़क, आवास, स्कुल, पंचायत और अन्य अधोसरंचना का विकास कर रही है। उन्होंने राज्योत्सव के शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने सभी से शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभी को इस प्रगति में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं, और छोटे उद्योगों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि राज्य की समृद्धि तभी संभव है जब सभी वर्ग मिलकर इसमें योगदान दें। उन्होंने सभी को राज्योत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई की देन है। इन्होने राज्य के करोड़ों जनता को ये अनुपम उपहार दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य नित नए विकास कर रहा है। समर्थन मूल्य मे 21 क्विंटल धान खरीदी हो या महतारी वंदन की राशि 1 हजार रूपये प्रति माह महिलाओ के खाते मे आ रहा हैं। ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री चंद्रहास चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में निरंतर विकास की पथ पर अग्रसर हो रहा है। डबल इंजन की सरकार सारे वादों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।प्राथमिकता से किसान, महिलाएं हर जरूरतमंद परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। युवाओं को शिक्षा के साथ रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने राज्य बीज निगम के योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राज्योत्सव के अवसर पर कहा कि महासमुंद जिले ने विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास के कई आयाम तय किए है और विकास की उंचाईयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में 1.23 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। वहीं 3.26 लाख हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह लाभान्वित किया जा रहा है। 98,406 हितग्राही पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम-जनमन के तहत 3314 परिवारों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि हम ज़िले में शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को निश्चित समय पर पहुँचाए और सतत् विकास के काम करते रहें और ज़िले को और समृद्ध बनाएं।
जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में राज्योत्सव के इस अवसर पर जिले और राज्य की तरक्की की सराहना की और सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी। राज्योत्सव में 23 विभागों द्वारा 25 वर्षों की विकास यात्रा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु आकर्षक प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जहां नागरिकों को शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इनमें कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस, यातायात विभाग एवं महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल शामिल थे। इन स्टॉलों में नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। 
राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंथी दल मुडियाडी द्वारा पंथी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देखने को मिला। इसके अलावा स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया तथा लोकनृत्य की प्रस्तुतियां मनमोहक रही। इसी तरह आकर्षक योग नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य आकर्षण लोक प्रयाग राजीव कला मंच का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। राज्योत्सव मे अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक गण, आम जनता बड़ी संख्या मे मौजूद थे। साथ ही सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english