सेनाध्यक्ष ने खड़ग कोर का दौरा कर युद्ध तैयारियों की समीक्षा की
नयी दिल्ली. थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हरियाणा के अंबाला स्थित खड़ग कोर का दौरा किया और युद्ध तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कोर के ‘अनुकरणीय प्रदर्शन' की भी सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि सेनाध्यक्ष को युद्ध तैयारियों को पुख्ता करने, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने तथा अंतर-एजेंसी तालमेल को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई पहल की जानकारी दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने सोमवार को अंबाला स्थित कोर का दौरा किया। जनरल द्विवेदी ने सेना की युद्ध तैयारियों की समीक्षा की और सैन्य अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ संवाद किया। अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कोर के ‘अनुकरणीय प्रदर्शन' के लिए इसकी सराहना की, साथ ही ड्रोन डिजाइन और प्रशिक्षण में नवाचार, रसद और प्रशासन में उन्नत तकनीकी समाधानों के एकीकरण की भी प्रशंसा की। उनकी यात्रा के दौरान भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों तक पहुंच, ऑपरेशन राहत के तहत मानवीय योगदान और स्थायी सुरक्षा के लिए नागरिक-सैन्य एकीकरण को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों पर भी चर्चा की गई। अधिकारी ने बताया कि सभी रैंक के अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान सेना प्रमुख ने राष्ट्र की सेवा के प्रति उनके पेशेवर रुख, समर्पण और दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की। खड़ग कोर सेना की पश्चिमी कमान के अंतर्गत आता है। नवंबर 2024 में, कोर ने दो दिवसीय एकीकृत अभ्यास ‘खड़ग शक्ति' का आयोजन किया था।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment