शाहरुख खान ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए अक्षय कुमार, शशि थरूर और अन्य को दिया धन्यवाद
नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए अक्षय कुमार, जूही चावला, अनुपम खेर और ममता बनर्जी व शशि थरूर को धन्यवाद दिया। शाहरुख ने रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपनी फिल्म ‘दिल तो पागल है' के सह-कलाकार अक्षय कुमार की सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, “धन्यवाद अक्की, मेरे लिए जन्मदिन का खास गाना गाने के लिए…... आपने मुझे अच्छा दिखने और गहरी समझ के साथ सोचने का राज सिखाया। अब खिलाड़ी की तरह जल्दी उठना भी सिखा दो।” खान ने अपनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सह-कलाकार अनुपम खेर को भी धन्यवाद दिया। अनुपम खेर ने शाहरुख को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो साझा किया था। शाहरुख ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, “धन्यवाद अनुपम खेर, इस भावुक वीडियो के लिए। आपको हमेशा ढेर सारा प्यार। मेरी फिल्मी यात्रा की कुछ सबसे खूबसूरत यादें आपके साथ जुड़ी हैं। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लव यू। (और हां, हमें अधिक समय साथ बिताने का तरीका ढूंढना चाहिए… शायद कोई फिल्म साथ करना अच्छा रहेगा)।'' शाहरुख भारतीय प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर के सह-मालिक भी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, “धन्यवाद ममता दीदी, आपकी शुभकामनाओं के लिए। आपको ढेर सारी बधाई। मैं जल्द ही कोलकाता आऊंगा…।''
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘एक्स' पर एक मजाकिया पोस्ट में शाहरुख खान के युवा रूप की तुलना फिल्म “द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन” से की थी। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि “थरूर मुझे बाल कलाकार की भूमिका निभाते भी देखेंगे।” उन्होंने अपनी फिल्म ‘डर' की सह-कलाकार और करीबी मित्र जूही चावला को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके जन्मदिन पर पेड़ लगाकर शुभकामनाएं दीं। शाहरुख ने लिखा, “धन्यवाद जूही….. हमेशा की तरह बहुत विचारशील। अगला अच्छा काम कौन-सा करने जा रही हो, यह बताना- मैं भी तुम्हारा साथ दूंगा। ढेर सारा प्यार।” फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी' में साथ काम कर चुके प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर रवि के. चंद्रन के पोस्ट पर शाहरुख ने लिखा, “धन्यवाद, आपने शब्दों को बेहद खूबसूरती से पिरोया है...।” शाहरुख की कई फिल्मों की गायिका हर्षदीप कौर ने भी अभिनेता के लिए एक सुंदर संदेश लिखा। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘‘धन्यवाद… अपने संगीत के ज़रिए प्यार और खुशियां यूं ही फैलाती रहें।”






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment