ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया में तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ, विकास और संस्कृति की झलक  बनी आकर्षण का केंद्र

बैकुंठपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्योत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक श्री भइयालाल राजवाड़े ने शुभारंभ किया। 
 श्री राजवाड़े ने कहा कोरिया लगातार विकास के पायदान को पार कर रहे हैं। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के दूरदर्शी सोच के कारण ही यह राज्य निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा वर्ष 2000 में हम कहाँ थे और आज कहां है। उन्होंने कहा मोदी का सपना है कि विकसित भारत बनाना है यानी हम सबको विकसित छत्तीसगढ़, कोरिया बनाना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि कोरिया जिला और छत्तीसगढ़ दोनों ने बीते 25 वर्षों में विकास की एक मजबूत और सफल यात्रा तय की है। उन्होंने कहा कि 'सन 2000 में हमारी स्थिति भिन्न थी, लेकिन आज आम जन की सहभागिता और सतत प्रयासों के कारण जिले ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क, बिजली, पर्यटन और आजीविका संवर्धन के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।'
कलेक्टर ने विकास उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि जिले में सिंचाई क्षमता 18,013 हेक्टेयर से बढ़कर 21,102 हेक्टेयर तक पहुँची है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों की संख्या और परीक्षाफल दोनों में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ प्रदेश का पहला बुजुर्ग देखभाल केंद्र बैकुंठपुर में स्थापित हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले में बिजली उपभोक्ता 6,720 से बढ़कर 48,965 तक पहुँच गए हैं। सड़क संपर्क को मजबूत करने हेतु 151 सड़कों का निर्माण कर 589 किलोमीटर क्षेत्र को जोड़ा गया है। जनजातीय विकास के तहत धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान और आदि कर्मयोगी मिशन को जीवनस्तर सुधार मिशन के रूप में सफलतापूर्वक लागू किया गया, जिसके लिए हाल ही में कोरिया जिले को राष्ट्रपति महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।
आजीविका संवर्धन में सोनहनी शहद उत्पादन और कोरिया मोदक लड्डू की पहल ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। कोरिया मोदक नवाचार से कम वजन वाले शिशुओं की जन्म दर 14–15% से घटकर 6% पर आ गई, जिसे नीति आयोग ने प्रमाणित कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पर्यटन आधारित कॉफी टेबल बुक ‘अप्रतिम कोरिया’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों, प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति का विस्तृत परिचय दिया गया है।
राज्योत्सव परिसर में विकास प्रदर्शनी, अप्रतिम कोरिया’ उत्पाद स्टॉल, गुरुघासीदास टाइगर रिज़र्व काउंटर तथा जिले का पहला स्पेस लैब प्रदर्शन दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विकास प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लोककलाओं की झलक और पारंपरिक व्यंजनों ने राज्योस्थल को उत्सवमय बना दिया।कलेक्टर ने जिलेवासियों से बड़ी संख्या में उत्सव में शामिल होकर कोरिया की सांस्कृतिक पहचान और विकास यात्रा को और सशक्त करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, कलाकार, विद्यार्थी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सांस्कृतिक समूह उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english