उपराष्ट्रपति के राजनांदगांव जिला प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में हुई एएसएल की बैठक
राजनांदगांव । उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन के 5 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव जिला प्रवास के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक श्री अभिषेक शांडिल्य की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एएसएल की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महापौर श्री मधुसूदन यादव, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा एवं एएसएलआर श्री रूपेश कुमार उपस्थित थे। पुलिस महानिरीक्षक श्री अभिषेक शांडिल्य ने उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन के एक दिवसीय प्रवास में सुरक्षा एवं प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन के 5 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव जिला प्रवास के दृष्टिगत आवश्यक तैयारी की जा रही है। उन्होंने हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल में पेयजल, पार्किंग, रोड मैप, स्वास्थ्य परीक्षण टीम, फायर ब्रिगेड, मंच एवं बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों के लिए ड्यूटी पास जारी किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत डबल बैरिकेटिंग करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए कार्य करेंगे तथा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने हेलीपेड, यातायात व्यवस्था, पार्किंग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पास समय पर जारी हो जाना चाहिए। बैठक में श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री गजेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव श्री गौतमचंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम, पद्मश्री पुखराज बाफना, श्री अशोक मोदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।










.jpg)

.jpg)
Leave A Comment