राजनांदगांव संस्कृति एवं साहित्य विमर्श कार्यक्रम 13 दिसम्बर को
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी रायपुर द्वारा 13 दिसम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे प्रेस क्लब रामदरबार चौक में राजनांदगांव संस्कृति एवं साहित्य विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संपादक दैनिक सबेरा संकेत श्री सुशील कोठारी, विशिष्ट अतिथि पुरातत्वविद डॉ. आरएन विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. शंकर मुनि राय, अध्यक्ष प्रेस क्लब श्री सचिन अग्रहरि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा करेंगे। इस दौरान आधार वक्तव्य चैयरमेन अध्ययन बोर्ड मानविकी डॉ. चन्द्र शेखर शर्मा दिया जाएगा। कार्यक्रम में रायपुर साहित्य महोत्सव पर भी चर्चा की जाएगी। राजनांदगांव जिले के साहित्य व सृजन पर केंद्रित राजनांदगांव संस्कृति एवं साहित्य विमर्श में जिले के सभी साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है।












Leave A Comment