सुरंग में फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए हुई हवन- पूजा
टी सहदेव
भिलाई नगर। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए जहां विज्ञान एवं तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, वहीं पूजा-पाठ तथा प्रार्थनाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भारत के कारीगरी समूह के विकास के लिए गठित वंशानुगत एंड अदर आर्टिजन वेलफेयर एसोसिएशन ने सुरंग में फंसे मजदूरों की सही सलामत वापसी के लिए सोमवार को चरोदा स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हवन-पूजा की।
इस हवन-पूजा में आसपास के लोगों ने भी उपस्थित होकर सभी मजदूरों की सकुशल वापसी की कामना की। हालांकि सरकार द्वारा राहत और बचाव का अभियान लगातार चलाया जा रहा है, फिर भी न केवल मजदूरों के परिजनों को बल्कि अन्य देशवासियों को भी उनकी चिंता सता रही है। बता दें कि 12 नवंबर को इस सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से अभी भी ये मजदूर फंसे हुए हैं। हवन-पूजा में एसोसिएशन के प्रबंधक मंडल के सदस्य विश्वनाथन आचारी, प्रभुनाथ बैठा, नीलम चन्नाकेशवुलु, प्रदीप जैन, मुर्गेश सोनी, उमाशंकर, संजय शर्मा, विनोद पाल, ए कुबेर, कपिल कुमार निषाद समेत कई लोग शामिल हुए।












.jpeg)

Leave A Comment