काऊ कैचर टीम ने डुंडा से अस्वस्थ गाय को पहुंचाया पशु चिकित्सालय
रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों द्वारा सड़क मार्गो में आवारा मवेशियों की धरपकड़ की अभियान निरन्तरता से जारी है. आवारा मवेशियों की मार्गो से धरपकड़ करने पहुंची निगम जोन 9 की काऊ कैचर टीम को जोन के तहत दुबे कॉलोनी मोवा के क्षेत्र में सड़क मार्ग पर एकअस्वस्थ सांड दिखा. अस्वस्थ सांड को उपचार त्वरित रूप से दिलवाने काऊ कैचर टीम ने सांड को काऊ कैचर वाहन की सहायता से तत्काल पशु चिकित्सालय में पहुंचाया. इसी प्रकार आज नगर निगम जोन क्रमांक 10 की काऊ कैचर टीम को जोन के तहत डुंडा - सेजबहार मार्ग में एक स्वस्थ गाय मिली. जोन 10 की काऊ कैचर टीम ने तत्काल काऊ कैचर वाहन की सहायता से अस्वस्थ गाय को त्वरित उपचार हेतु पशु चिकित्सालय पहुंचाया.निगम जोन क्रमांक 9 एवं जोन 10 की काऊ कैचर टीम के कार्य की सम्बंधित क्षेत्र के स्थानीय रजवासियों ने सराहना की.





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment