नेहरू मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुई कविता, भाषण और खेल प्रतियोगिता
रायपुर । वार्षिक महोत्सव इम्पीटस मना रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को कविता, भाषण और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत लिटरेरी के उद्घाटन से हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. तृप्ति नागरिया (डीन), डॉ. अरविंद नेरल ( एच ओ डी पैथोलॉजी विभाग )शामिल रहे।
इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, भाषण का नाम विमर्श रखा गया था जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर फार्माकोलॉजी विभाग से डॉ. मंजु अग्रवाल एवं बायोकेमिस्ट्री विभाग से डॉ. देबप्रिय रथ शामिल रहे । भाषण प्रतियोगिता में विकल्पा गुरुंग प्रथम स्थान, गरिमा सिंह द्वितीय स्थान, श्रीयल सुखदेवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. राबिया ( पैथोलॉजी ), डॉ. शिखा जैसवाल ( फार्माकोलॉजी ) एवं डॉ. देबप्रिय रथ (बायोकेमिस्ट्री) से शामिल रहे । कविता प्रतियोगिता में शिवांश सिंह प्रथम स्थान, विश्वम्भर पांडेय द्वितीय स्थान, सयनदीप बनर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
खेल प्रतियोगिता में आउटडोर में वॉलीबॉल एवं बास्केटबाल का बढ़िया खेल देखने को मिला। शाम को क्रिक्रेट का खेल शुरू हुआ। इंडोर इवेंट में चेस-कैरम हुए तथा बैडमिंटन व टेबल टेनिस भी आयोजित हुए। इनके अलावा अद्वैत(फाइन आर्ट्स प्रतियोगिता) में फेस पेंटिंग हुई जिसमें छात्रों ने चेहरे पर अच्छी चित्रकारी दिखाई ।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment