सड़क से उठाकर मवेशियों को निगम ने भेजा कांजी हाउस
राजनांदगांव। नगर निगम ने मवेशियों के लिए धरपकड़ अभियान शुरू किया है। निगम की टीम ने शहर की सड़कों से दस बेसहारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस पहुंचाया है। निगम की टीम ने बीते दिनों 17 मवेशियों को पकड़ा था। बता दें कि पशु मालिक अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है, जिससे मवेशी चौक चौराहों में घुमते व बैठे रहते है। इससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बेसहारा मवेशियाें को पकड़ने टीम गठित की है। जिनके द्वारा सड़क पर बैठे व घूमते हुए बेसहारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में गुरुवार को मुख्य मार्गो में निगम के सामने, अंबेडकर चौक, फुरसत के पल के सामने, कमला कालेज चौक से बेसहारा मवेशियों की धरपकड के तहत दस मवेशियों को पकड़ा है। वहीं पिछले दो दिन में राजीव नगर, लालबाग, महावीर चौक, पोस्ट आफिस चौक व अन्य क्षेत्रों से 17 मवेशी को पकड़कर निगम की टीम ने कांजी हाउस पहुंचाया है। मवेशियों को कांजी हाउस से छोड़ने पर 570-570 रूपये संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोडा जाता है। आयुक्त ने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिकों को अपने पशुओं को निर्धारित स्थल में बांधकर रखने और चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला नहींं छो़डने की अपील की है।





.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment