अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या ! आरोपी गिरफ्तार
- मस्तूरी के हिर्री क्षेत्र का मामला
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के हिर्री से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपने पूरे परिवार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मरने वालों में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। इन चार हत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि आरोपी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। संभवत: इसी शक में उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया ।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री निवासी आरोपी उमेंद्र केवट उम्र 34 वर्ष ने बीती रात शराब के नशे में अपने घर पहुंचकर खाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद किया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों 5 वर्ष, 4 वर्ष सहित 2 वर्ष के बेटे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद खुद ही थाने पहुँचकर अपने आप को सरेंडर कर दिया है। मस्तूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मरने वालों में सुकरिता केवट 28 साल, खुशी केवट 8 साल,नीशा केवट 4 साल, पवन केवट 3 साल शामिल हैं। .












.jpeg)

Leave A Comment