हैप्पी बर्थडे अविका- बालिका वधू से मिली लोकप्रियता
मुंबई। टीवी की बालिका वधू अविका गौर आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही है। इतनी कम उम्र में ही अविका गौर ने टीवी जगत में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। अविका गौर टीवी की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं जो कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं।
आज अविका गौर अपने बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघानी की शादी को इंजॉय कर रही हैं। मनीष रायसिंघानी की शादी की वजह से इस बार अविका गौर का जन्मदिन स्पेशल हो गया है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए मनीष रायसिंघानी ने बताया है कि अविका के जन्मदिन पर उन्होंने इसलिए शादी का है क्योंकि उन्होंने अपनी दोस्त से वादा किया था। अब वादे के मुताबिक अविका गौर को भी मनीष रायसिंघानी के जन्मदिन पर शादी करनी पड़ेगी।
भले ही मनीष रायसिंघानी और अविका गौर एक दूसरे के बेस्टफ्रेंड हैं, लेकिन बीते कई साल से इन दोनों की डेटिंग की खबरें आम थीं। इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री को देखकर कोई भी इन दोनों को दोस्त नहीं मानता था। सूत्रों की माने तो अपने दोस्त मनीष रायसिंघानी की संगीत सेरेमनी में अविका गौर भी हिस्सा बनीं थीं। वीडियो कॉल के जरिए अविका गौर ने खूब मजे किए।
बीते कई सालों में अविका गौर के लुक में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है। समय बीतने के साथ साथ अविका गौर और भी खूबसूरत होती चली जा रही हैं। अविका गौर को ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं। इस बात का सबूत अविका गौर का इंस्टाग्राम जहां पर टीवी की ये अदाकारा अक्सर एक से बढ़कर एक तस्वीर शेयर करती रहती है।
असल जिंदगी में अविका गौर बेहद स्टाइलिश हैं। यही वजह है जो समय के साथ साथ अविका गौर की फैन फॉलोइंग बढ़ती चली जा रही है। ्र टीवी जगत में अपने नाम के झंडे गाढऩे के बाद अविका गौर ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमाने शुरु कर दिए हैं। अविका गौर इक्कादिकी और उय्याला जम्पाला जैसी फिल्मों में काम करके लोगों की खूब तारीफें बटोर चुकी हैं।
अविका गौर ने बाल कलाकार के रूप में सीरियल बालिका वधू से अपने टीवी करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद अविका गौर ने ससुराल सिमर का और खतरा खतरा खतरा जैसे रिएलिटी शो में भी काम किया है।
Leave A Comment