कोरोना वायरस की चपेट में आई इश्कबाज फेम अदिति गुप्ता
मुंबई। अभिनेत्री अदिति गुप्ता कोरोना वायरस की चपेट में हैं और वे इस समय अपने घर में ही है और उनकी हालात में अब थोड़ा सुधार आया है। अदिति गुप्ता ने बताया है कि सूंघने की शक्ति खत्म होने के बाद ही उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने का फैसला लिया था।
अदिति गुप्ता टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। किस देश में है मेरा दिल , कुबूल है और इश्कबाज जैसे सीरियल्स में अदिति गुप्ता अहम भूमिका निभा चुकी हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अदिति गुप्ता ने खुलासा किया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है। अदिति गुप्ता ने ये भी बताया है कि जब उनके सूंघने की शक्ति खत्म होने लगी थी तो उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट करवाने का फैसला लिया था। इन दिनों वो घर पर रहकर ही खुद की देखभाल कर रही हैं और पिछले एक हफ्ते से उन्होंने एक ही कमरे में खुद को लॉक किया हुआ है।
अदिति गुप्ता ने बताया है कि, जब मेरी स्मेलिंग सेंस खत्म हो गई तो मैंने पहले खुद को क्वारंटाइन किया और अपना टेस्ट करवाया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव निकला और मैंने घर पर ही रहने का फैसला लिया। 7-8 दिन हो चुके है जबसे मैंने एक ही कमरे में ठहरी हुई हूं।
अदिति गुप्ता ने आगे कहा है कि, मुझे मेरे पति, परिवार और दोस्तों से खूब सपोर्ट मिल रहा है। सभी लगातार मेरे बारे में पूछ रहे हैं। अब धीरे-धीरे मेरा स्मेलिंग सेंस वापस लौट रही है। मैं अगले 10 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहूंगी। मैं ठीक से खाना खा रही हूं और दवाइयां भी ले रही हूं। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ऐसी स्थिति में परेशान मत होइए। शुरुआत में मैं परेशान थी लेकिन पॉजिटिव सोच रखने के बाद मैं ठीक हूं। जल्द ही मैं नॉर्मल जिंदगी में वापस चली जाऊंगी।
अदिति गुप्ता ने दो साल पहले मुंबई में ही कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई थी। अदिति गुप्ता और कबीर चोपड़ा की शादी में दृष्टि धामी, पूजा गौर, कृतिका कामरा, क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी जैसे सितारों ने शिरकत की थी।
Leave A Comment