प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने बेबी बंप के साथ किया खतरनाक योगा पोज
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'कल्कि 2898एडी' की सक्सेस के साथ ही प्रेग्नेंसी भी जमकर एंजॉय कर रही हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर जल्द ही खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली हैं। दीपिका पादुकोण अक्सर पैपराजी के सामने अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में दीपिका पादुकोण दीवार के सहारे सिर नीचे और पैर ऊपर करके योगा पोज करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है कि दीपिका ने इस पोज के दौरान अपने बेबी बंप के ऊपर हाथों से पावर का साइन बना रखा है। दीपिका पादुकोण ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि यह सेल्फ केयर महीना है। दीपिका पादुकोण ने कहा, "मुझे अच्छा वर्कआउट पसंद है। मैं अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि फिट महसूस करने के लिए वर्कआउट करता हूं। जहां तक मुझे याद है व्यायाम मेरी जीवनशैली का हिस्सा रहा है। हालांकि, जब मैं वर्कआउट में फिट नहीं हो पाता, तो मैं 5 मिनट के इस सिंपल रूटीन की प्रैक्टिस करती हूं। मैं इसे हर दिन करती हूं, चाहे मैं वर्कआउट करूं या नहीं।" इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी में इस एक्सरसाइज के फायदे भी बताए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि इस एक्सरसाइज से फिजिकल और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ इम्यून सिस्टम और नर्वस सिस्टम भी मजबूत बनता है।

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment