भरी महफिल में रजनीकांत ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर, वीडियो देख फैंस को भायी थलाइवा की सादगी
मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसमें दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। वहीं बीते दिन न्यूली वेड कपल के शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ, इस सेरेमनी में देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही फिल्मी और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं। अब अनंत-राधिका की शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर रजनीकांत अमिताभ बच्चन के पैर छूते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह ने भी इस सेरेमनी में शिरकत की। जहां रजनीकांत व्हाइट शर्ट और वेष्टी में नजर आए तो वहीं अमिताभ बच्चन ने प्रिंटेड कुर्ता और पजामा पहन रखा था। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह से एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत अमिताभ बच्चन को देखते ही उनके पैर छूने के लिए पहुंच जाते हैं। जैसे ही रजनीकांत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं तो एक्टर उन्हें गले से लगा लेते हैं। दोनों का यह वीडियो देख लोग अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। रजनीकांत अमिताभ को अपना गुरू मानते हैं और यही कारण है कि वह एक्टर की बहुत इज्जत करते हैं। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन हम, अंधा कानून और गिरफ्तार समेत साउथ की कई फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग और एक्टिंग फैंस को खूब भाती है।









.jpg)
Leave A Comment