सीरियल अनुपमा में 5 साल के लीप के साथ कटेगा इन 8 कलाकारों का पत्ता
मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा में कुछ समय पहले ही पांच साल का लीप आया था। शो में सभी कलाकारों की जिंदगी बदल गई थी। अनुपमा और अनुज अमेरिका पहुंच गए थे और वनराज हिटलर की तरह शाह हाउस को चला रहा था। अब शो की कहानी एक बार फिर बदलने वाली है। सीरियल में पांच साल का दूसरी बार लीप आने वाला है। अब सीरियल में अनुज और अनुपमा अलग होंगे। अनुपमा वृद्धाश्रम जाएगी और अनुज पागलखाने शिफ्ट हो जाएगा। इस धांसू ट्विस्ट में अनुपमा से कई कलाकारों का पत्ता कटेगा। आइए आपको बताते हैं कि शो से कौन-कौन से कलाकार जा सकते हैं।
वकार शेख
इस लिस्ट में वकार शेख का नाम भी शामिल है, जो यशदीप के रोल में पसंद किए गए। अनुपमा के ट्रैक के मुताबिक, अनुपमा ने यशदीप को इंडिया से अमेरिका वापिस भेज दिया है। इसके बाद से ही वकार का कोई सीन नहीं आया। माना जा रहा है कि उनका ट्रैक खत्म हो गया है।
अल्पना बुच
सीरियल अनुपमा में अल्पना बुच बा का रोल निभा रही हैं, जो शाह हाउस की जान है। बा शाह हाउस में तड़का लगाती है, लेकिन लीप से पहले बा ने शाह हाउस छोड़ दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस ट्विस्ट के साथ अल्पना बुच का रोल खत्म हो गया है।
अरविंद विद्या
टीवी सीरियल अनुपमा में अरविंत विद्या हसमुख शाह के रोल में दिख रहे हैं, जो वनराज के बापू जी है। सीरियल में दिखाया गया कि बापू जी ने शाह हाउस छोड़ दिया है। दावा है कि वह इस लीप के बाद नजर नहीं आएंगे। औरा भटनागर
औरा भटनागर अनुपमा के मुख्य कलाकारों में एक हैं, जो सीरियल में आध्या का रोल निभा रही हैं। शो की कहानी बढे़गी तो मेकर्स आध्या को बड़ा कर देंगे। माना जा रहा है कि आध्या के रोल में कोई और हसीना नजर आ सकती है।
जसवीर कौर
इस लिस्ट में जसवीर कौर भी हैं, जो सीरियल में अनुपमा की दोस्त देविका के रोल में हैं। डिंपी और टीटू की शादी में देविका की रीएंट्री हुई थी, लेकिन वह शो से गायब हो गई है। माना जा रहा है कि वह लीप के बाद भी नजर नहीं आएगी।
निधि शाह
सीरियल में निधि शाह किंजल का रोल निभा रही हैं, जो शाह परिवार की बहू है। माना जा रहा है कि किंजल अपनी बेटी को लेकर अमेरिका शिफ्ट हो सकती है। ऐसे में किंजल का कैरेक्टर खत्म हो सकता है।
निशी सक्सेना
निशी सक्सेना भी लिस्ट में हैं, जो शो में डिंपी का रोल निभा रही है। डिंपी और टीटू दोनों ही लीप के बाद गयब हो सकते हैं। मेकर्स दोनों का ट्रैक खत्म कर सकते हैं।
सुकीर्ति कांडपाल
सीरियल अनुपमा में सुकीर्ति कांडपाल ने श्रुति का रोल निभाया है, जो लीप से चंद दिनों पहले शो से गायब हो गई हैं। सीरियल में श्रुति से अनुज शादी करने वाला था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। सुकीर्ति शो को अलविदा बोल चुकी हैं।

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment