फिल्म ' 'हाउसफुल 5' में संजय दत्त की एंट्री
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' के अब तक चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के चारों पार्ट को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फ्रेंचाइजी के पांचवे पार्ट यानी 'हाउसफुल 5' जब से अनाउंसमेंट किया गया है तब से ये चर्चा में बनी है और लोग इसे देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, फिल्म कि रिलीज डेट आगे बढ़ने से लोगों के निराशा हुई है। बीती मई में मेकर्स ने बताया था कि फिल्म अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। अब मेकर्स ने फिल्म 'हाउसफुल 5' एक और एक्टर की एंट्री कन्फर्म कर दी है। फिल्म 'हाउसफुल 5' में इस एक्टर के आने से कॉमेडी का डोज डबल होने वाला है।
बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' के अगले पार्ट यानी फिल्म 'हाउसफुल 5' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट देकर लोगों का ज्यादा उत्साहित कर दिया है। दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर संजय दत्त के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा है, 'एनजीई फैमिली को ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजय दत्त हाउसफुल 5 की फैमिली को ज्वॉइन कर रहे हैं। मैडनेस से भरी इस अगली जर्नी पर काम करने के लिए उत्साहित हूं।' बताते चलें कि मेकर्स ने मई में बताया था कि अभिषेक बच्चन फिर से इस फ्रेंचाइजी फिल्म में नजर आएंगे। दरअसल, अभिषेक बच्चन 'हाउसफुल 3' में नजर आए थे और अब फिल्म 'हाउसफुल 5' में काम करते दिखाई देंगे। बता दें कि तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' की शूटिंग अगस्त 2024 में यूके में शुरू होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त की फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'हाउसफुल 5' साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्मों से एक है और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment