प्रभास की आगामी फिल्म में नजर आएंगे मिथुन चक्रवर्ती और जयाप्रदा
मुंबई। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अभिनेत्री जयाप्रदा सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म में नजर आएंगे। इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी करेंगे। फिल्म निर्माण कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि इस फिल्म की शूटिंग शनिवार को हैदराबाद में शुरू हो गयी। कंपनी ने बताया कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी 1940 के दशक की घटनाओं पर आधारित है। राघवपुडी को 'अंडाला राक्षसी', 'लाइ' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
Leave A Comment