फिल्म स्त्री 2 ने तीन दिन में 172 करोड़ रुपये कमाए
नयी दिल्ली. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म 2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री' का सीक्वल है।
अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना अभिनीत ‘स्त्री 2' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माताओं ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘बॉक्स ऑफिस की ‘निर्विवाद स्त्री!' दर्शको, इसे संभव बनाने के लिए आपका धन्यवाद।
Leave A Comment