हंसल मेहता ने गांधी सीरीज की शूटिंग पूरी की
नयी दिल्ली। निर्देशक हंसल मेहता ने अपनी आगामी सीरीज ‘गांधी' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' से मशहूर हुए अभिनेता प्रतीक गांधी शीर्ष भूमिका में हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की पुस्तकों - ‘गांधी बिफोर इंडिया'' और ‘‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड'' पर आधारित है। मेहता ने रविवार रात इंस्टाग्राम पर यह घोषणा साझा की।
उन्होंने लिखा, ‘और हमने ‘गांधी' सीरीज पर काम पूरा कर लिया है। यह लिखने और साझा करने में बहुत खुशी हो रही है। लेकिन अब मेरी ‘ए' टीम, मेरे परिवार, निर्देशन दल के साथ जश्न मनाने का समय है..।'' ‘गांधी' में प्रतीक गांधी की पत्नी अभिनेत्री भामिनी ओझा कस्तूरबा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी।
टॉम फेल्टन, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मुरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस और साइमन लेनन भी इसमें काम करने वाले कलाकारों की सूची में शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन ‘‘गांधी'' को विभिन्न भारतीय और विदेशी स्थानों पर शूट किया गया है। सिद्धार्थ बसु इस शो में इतिहास सलाहकार, तथ्यात्मक सलाहकार और रचनात्मक सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं। मेहता की अगली फीचर फिल्म ‘‘द बकिंघम मर्डर्स'' 13 सितंबर को रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं।
Leave A Comment