आध्या और अनुज की जोड़ी ने फिर अनुपमा को किया साइड, बेटी संग मिस्टर कपाड़िया ने किया लुंगी डांस
मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा में रोज नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। सीरियल में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी धमाल मचा रही है। फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और मेकर्स ने अनुज-अनुपमा को साथ ला दिया है। इसके बावजूद ही इस सीरियल की कहानी में किरदार एक दूसरे से लड़ते रहते हैं, लेकिन सेट पर तमाम कलाकार काफी मस्ती करते हैं। अनुपमा के सेट से सेलेब्स के रील्स आए दिन सामने आते रहते हैं, जिसमें रूपाली गांगुली, निशी सक्सेना, गौरव शर्मा समेत कई सेलेब्स का अतरंगी अंदाज देखने के लिए मिलता है। वहीं, अब सेट से अनुज और आध्या यानी गौरव खन्ना और औरा भटनागर का वीडियो सामने आया है। दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर साउथ इंडियन तड़का लगने वाला है। शो में आशा भवन के सभी लोग साउथ इंडियन की तरह तैयार होंगे और बाला काका के लिए वहां के एक फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेंगे। इस एपिसोड में अनुज सफेद धोती कुर्ता में नजर आएगा और आध्या व्हाइट साड़ी पहने हुए दिखाई देगी। इस एपिसोड की शूटिंग को बीच से ही समय निकालकर गौरव खन्ना और औरा भटनागर ने एक रील बनाया है, जिसमें दोनों ही हनी सिंह के गाने लुंगी डांस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। ये वीडियो औरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब आप मौज-मस्ती कर रहे हों तो जीवन बेहतर होता है।' ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को देख अनुपमा को याद कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि इन दोनों ने फिर अनुपमा को छोड़ दिया है।
Leave A Comment